05 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (05 November 2025)

 

  1. हाल ही में चेन्नई ओपन 2025 डब्ल्यूटीए 250 में महिला एकल खिताब किसने जीता है? जेनिस त्जेन
  2. हाल ही में आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है? 67वां
  3. हाल ही में सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी की मेज़बानी कौन सा राज्य कर रहा है? नागालैंड
  4. हाल ही में आर्मी हॉस्पिटल के कमांडेंट किसे नियुक्त किया गया है? अविनाश दास
  5. हाल ही में पटना साहिब में कौन से सिख गुरु की पैर की पादुका को शामिल किया गया है? गुरु गोबिंद सिंह
  6. हाल ही में रक्षा सेवाओं के वित्तीय सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है? राज कुमार अरोड़ा 
  7. हाल ही में विश्व में तंबाकू और वेपिंग पर पीढ़ीगत प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश कौन सा बना है? मालदीव 
  8. हाल ही में भारत ने किस देश को सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए 250,000 डॉलर की सहायता प्रदान की है? डोमिनिका 
  9. हाल ही में किस संस्थान ने नियंत्रित सॉफ्ट लैंडिंग के लिए भारत का पहला हाइब्रिड-रॉकेट वीटीओएल विकसित किया है? आईआईटी मद्रास 
  10. हाल ही में दिवंगत गोपीचंद पी. हिंदुजा कौन थे? व्यवसायी

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

  • 1

    चेन्नई ओपन 2025 डब्ल्यूटीए 250 में महिला एकल खिताब जेनिस त्जेन ने जीता है|

    इंडोनेशिया की जेनिस त्जेन (Indonesia’s Janice Tjen) ने चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट (Chennai Open WTA 250 tennis tournament) में ऑस्ट्रेलिया की किम्बर्ली बिरेल (Australia’s Kimberly Birrell) को हराकर महिला एकल (women singles) खिताब जीता है| वहीँ उन्होनें हमवतन अल्दिला सुत्जियादी (Aldila Sutjiadi) के साथ मिलकर महिला युगल खिताब (women doubles) भी जीता है| इसमें भारत की ओर  से श्रीवल्ली भामिदीपती और सहजा यमलापल्ली ने भाग लिया था|

  • 2

    आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का 67वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है|

    प्रसार भारती, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से, देश भर के 24 केंद्रों पर 2 नवंबर से 29 नवंबर तक आकाशवाणी संगीत सम्मेलन (Akashvani Sangeet Sammelan) का 67वां संस्करण आयोजित कर रहा है| इस सम्मलेन की शुरुआत वर्ष 1954 में की गई थी|

  • 3

    सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी की मेज़बानी कौन सा नागालैंड कर रहा है|

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India (BCCI) के तत्वावधान में नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन (Nagaland Cricket Association (NCA) 4 से 14 नवंबर तक सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी (Senior Women’s Inter-Zonal T20 Trophy) की मेज़बानी कर रहा है| इसमें छह क्षेत्रीय टीमें - उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और उत्तर-पूर्व क्षेत्र, जिनमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों तरह के क्रिकेटर शामिल हैं, इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी| नागालैंड पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है|

  • 4

    दिवंगत दया डोंगरे अभिनेत्री थी|

    वरिष्ठ मराठी अभिनेत्री दया डोंगरे का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है| महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 'मायाबाप' और 'खटयाल सासु नथल सून' में उनके काम के लिए सम्मानित किया|

  • 5

    आर्मी हॉस्पिटल के कमांडेंट अविनाश दास को नियुक्त किया गया है|

    लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने नई दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल के कमांडेंट (Commandant of the Army Hospital Research and Referral, New Delhi) का पदभार ग्रहण किया है|

  • 6

    पटना साहिब में सिख गुरु गोबिंद सिंह की पैर की पादुका को शामिल किया गया है|

    हाल ही में बिहार में स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब (Takht Sri Harmandir Ji Patna Sahib) में सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज (tenth Sikh Guru, Sri Guru Gobind Singh Ji Maharaj) के दाएं पैर की पादुका तथा माता साहिब कौर जी की बाएं पैर की पादुका- पवित्र ‘जोड़े साहिब (Jode Sahib)’ को शामिल किया गया है|

  • 7

    भारतीय सेना ने 'वायु समन्वय-II' सैन्य अभ्यास राजस्थान में आयोजित किया है|

    हाल ही में, भारतीय सेना (Indian Army) ने 28-29 अक्टूबर को राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में 'वायु समन्वय-II (Vayu Samanvay-II)' सैन्य अभ्यास आयोजित किया| यह अभ्यास पुणे स्थित दक्षिणी कमान (Southern Command) के अंतर्गत आयोजित किया गया| इसमें ड्रोन और ड्रोन-रोधी अभियानों पर विशेष ध्यान दिया गया|

  • 8

    रक्षा सेवाओं के वित्तीय सलाहकार राज कुमार अरोड़ा को नियुक्त किया गया है|

    राज कुमार अरोड़ा ने हाल ही में रक्षा सेवाओं के वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor to the Defence Services) का पदभार संभाला है| इस से पहले वह रक्षा लेखा महानियंत्रक (Controller General of Defence Accounts (CGDA) के पद पर कार्यरत थे|

  • 9

    विश्व में तंबाकू और वेपिंग पर पीढ़ीगत प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश मालदीव बना है|

    मालदीव (Maldives) ने 1 जनवरी 2007 या उसके बाद जन्मे युवाओं के तंबाकू उत्पाद (tobacco products) खरीदने, इस्तेमाल करने या बेचे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है| इस तरह, वह देश भर में पीढ़ीगत तंबाकू प्रतिबंध (nationwide generational tobacco ban) लागू करने वाला दुनिया का एकमात्र देश बन गया है| किसी नाबालिग व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचने पर 50,000 रुफिया ($3,200) का जुर्माना लगेगा|

  • 10

    वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव भूटान में शुरू हुआ है|

    वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव (Global Peace Prayer Festival) का आयोजन थिम्पू, भूटान (Thimpu, Bhutan) में 4 से 17 नवंबर तक किया जा रहा है| यह दुनिया भर के बौद्ध नेताओं, साधकों और शांति समर्थकों को एक साथ लाने वाले एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक समागम का प्रतीक है| इस महोत्सव में भिक्खुनी दीक्षा (bhikkhuni ordination) भी होगी, जिसे गेलोंगमा दीक्षा (Gelongma ordination) के नाम से जाना जाता है, जहाँ दुनिया भर की 250 से अधिक बौद्ध भिक्षुणियों को थिम्पू के त्शालुमाफे स्थित भूटान नन्स फाउंडेशन के प्रशिक्षण एवं संसाधन केंद्र में परम पावन जे खेंपो द्वारा दीक्षा दी जाएगी|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top