Current Affairs Today (05 June 2025)
- हाल ही में एक ही फ्रेंचाइज़ी के लिए 9,000 टी20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं? विराट कोहली
- हाल ही में डॉयचे इंडिया के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? स्टीफन शॉफर
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की 81वीं वार्षिक आम बैठक कहाँ आयोजित की गई है? नई दिल्ली
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? उत्तर प्रदेश
- हाल ही में प्रदीप नरवाल ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? कबड्डी
- हाल ही में ‘बैटरी आधार‘ परियोजना का शुभारंभ किसने किया है? डॉ. जितेंद्र सिंह
- 13 वी पेंशन अदालत का आयोजन कौन सा मंत्रालय कर रहा है? पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग
- रेल मंत्रालय ने कहां मध्य रेलवे के अंतर्गत मिराज कॉर्ड लाइन परियोजना को मंजूरी दी है? महाराष्ट्र
- आईपीएल 2025 का विजेता कौन बना? रायल चैलेंजर बंगलुरु
- उत्तर प्रदेश सरकार का अग्निवीरों के लिए 20% आरक्षण निम्नलिखित में से किस विभाग में भर्ती पर लागू होता है? राज्य पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC)
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025 By Ankit Bhati Sir RWA
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel