CGPSC State Service Exam Pre 2024 : Eligibility, Selection Process, Exam Pattern
Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) द्वारा State Service Exam (SSE) Exam के जरिए छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अंतर्गत Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं उन्हें अपने सपने को पूरा करने का एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 246 पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे -Essential Qualifications, Post Wise Vacancy, Selection Process, Exam Pattern से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए इस Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
CGPSC State Service Exam (SSE) Pre 2024 : Important Dates
जो भी उम्मीदवार State Service Exam (SSE) Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बोर्ड के द्वारा Starting Date of Application, Last Date, Preliminary Exam, Main Exam आदि की संभावित तिथियां जारी कर दीजिए। महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित प्रकार से है-:
- Starting Date -: 1 December 2024
- Last Date -: 30 December 2024
- Preliminary Exam Date -: 9 February 2025
- Mains Exam Date -: 26 – 29 June 2025
CGPSC State Service Exam (SSE) Pre 2024 : Post Wise Vacancy
CGPSC द्वारा 246 पदों के लिए Vacancy जारी की गई है जिसमें विभिन्न प्रकार के कुल 17 पद शामिल है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह Post Wise Vacancy के बारे में अच्छी प्रकार से जान ले ताकि वह अपने मनपसंद पद के लिए आवेदन कर पाएं। Post Wise Vacancy निम्नलिखित प्रकार से है-:
- State Administrative Service : 07
- State Police Service – 21
- State Finance Service – 07
- District Excise Officer Commercial – 02
- Assistant Director Finance – 03
- Assistant Director Panchayat and Rural Development Department – 01
- Assistant Director / District WOmen and Child Development Officer – 02
- Assistant Director Social Welfare Department – 07
- Chief Executive Officer District Panchayat Panchayat and Rural Development Department – 03
- Child Development Project Officer – 06
- Subordinate Accounts Service Officer Finance and Planning Department – 32
- Naib Tehsildar Revenue – 10
- State Tax Inspector – 37
- Excise Sub Inspector – 90
- Deputy Registrar Commercial Tax – 06
- Cooperative Inspector / Cooperative Extension Officer – 05
- Assistant Jail Superintendent – 07
CGPSC State Service Exam (SSE) Pre 2024 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार State Service Exam (SSE) Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई सभी योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। बोर्ड के द्वारा निम्नलिखित योग्यताएं जैसे -Citizenship, Educational Qualifications, Physical Qualifications आदि जैसे मापदंड निर्धारित किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों की इन्हीं मापदंडों के अनुरूप योग्यताएं होनी चाहिए।
Nationality : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification : जो भी उम्मीदवार State Service Exam (SSE) Exam के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताएं निम्नलिखित प्रकार से हैं-
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
Age Limit : बोर्ड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार उन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें उस पद की आयु सीमा के बारे में सही-सही जानकारी होनी चाहिए। विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है –
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 28 – 40 Years (Post Wise)
CGPSC State Service Exam (SSE) Pre 2024 : Physical Standard
CGPSC द्वारा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं :
- Height (Male) : 168 cm
- Height (female) : 155 cm
- Chest (Only for male) : 84 cm without expansion.
इसके अलावा महिला और पुरुष उम्मीदवार की उम्र और ऊंचाई के अनुसार वजन भी होना चाहिए।
CGPSC State Service Exam (SSE) Pre 2024 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार CGPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे की आवेदन शुल्क का भुगतान उन्हें अलग-अलग दो बार करने होंगे। सबसे पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए फिर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। फार्म में किसी भी प्रकार की गलती किए जाने पर करेक्शन चार्ज भी अलग से देना होगा।
- Other State – 400/-
- Chhattisgarh Domicile – 0/-
- Correction Charge – 500/-
CGPSC State Service Exam (SSE) Pre 2024 : Selection Process
जो भी उम्मीदवार CGPSC द्वारा आयोजित State Service Exam (SSE) परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें इस भर्ती से जुड़ी Selection Process के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाहिए तभी वह एक सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाएंगे। बात करें Selection Process की तो यह तीन भागों में विभाजित है जो की निम्नलिखित प्रकार से है :
- Preliminary Exam
- Mains Exam
- Interview
CGPSC State Service Exam (SSE) Pre 2024 : Exam Pattern
CGPSC State Service Exam (SSE) द्वारा आयोजित Exam Pattern को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। पहले भाग में हम बात करेंगे प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न की । दूसरे भाग में हम आपको जानकारी देंगे मुख्य परीक्षा के पैटर्न की।
Exam Pattern for Pre Exam
बात करें Preliminary Exam Pattern की तो इसमें दो पेपर पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर अधिकतम 200 अंकों के होंगे। जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को दोनों ही पेपर में 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी Questions MCQ Based होंगे। प्रश्नों की संख्या प्रत्येक पेपर में 100 होगी। हर सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे। ध्यान रहेगी इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
- First Paper – General Studies (GS) जिसमें भारत से जुड़े हुए सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे जाएंगे और छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े हुए सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Second Paper – Aptitude Test जिसमें Knowledge of Mathematics, Reasoning, General Hindi, Communication Skills, Chhattisgarhi Language से जुड़ी प्रश्न पूछे जाएंगे।
Exam Pattern for Mains Exam
बात करें Mains Exam Pattern की तो इसमें कुल 7 पेपर होंगे। इन सभी पेपर में Answer Writing करनी होगी। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा जिसे पूरा करने के लिए प्रत्येक पेपर में 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इन सात पेपर में अलग-अलग विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा कुल 1400 अंकों की होगी।
- Paper 1 : पेपर 1 में General Hindi, General English and Chhattisgarhi Language से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Paper 2 : इसमें दो निबंध लिखने होते हैं। पहले निबंध में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हुए टॉपिक दिए जाते हैं। दूसरा निबंध छत्तीसगढ़ राज्य स्तर के मुद्दों पर लिखने होते हैं। इन दोनों ही पेपर में टॉपिक पहले से ही दिए जाते हैं जिनमें से एक – एक टॉपिक का चुनाव कर निबंध लिखने होते हैं।
- Paper 3 (General Studies l) : इसमें भारत का इतिहास, संविधान एवं लोक प्रशासन, छत्तीसगढ़ का इतिहास से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Paper 4 (General Studies 2) : इसमें सामान्य विज्ञान , योग्यता परीक्षण , तार्किक योग्यता , बुद्धिमत्ता परीक्षण , अप्लाइड एवं व्यावहारिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Paper 5 (General Studies 3) : इसमें भारत एवं छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था , भारत का भूगोल , छत्तीसगढ़ का भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Paper 6 (General Studies 4) : इसमें दर्शनशास्त्र समाजशास्त्र छत्तीसगढ़ का सामाजिक परिदृश्य से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Paper 7 (General Studies 5) : इसमें कल्याणकारी विकासात्मक कार्यक्रम एवं कानून , अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेल घटना एवं संगठन , अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थाएं एवं मानव विकास में उनका योगदान आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रारंभिक परीक्षा Qualifying होगी। Final Merit List उम्मीदवार द्वारा मुख्य परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा।
Interview
- वैसे उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर लेते हैं उन्हें अंतिम चरण में इंटरव्यू टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाता है। जिसमें उम्मीदवार के आंतरिक व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है। इंटरव्यू टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा।
Responses