SBI PO 2025 Recruitment : Explore All the Details Here

Sbi Po 2025 Recruitment

State Bank of India (SBI) की ओर से Probationary Officer (PO) पद के लिए वैकेंसी जारी कर दी गई है कुल जारी की गई वैकेंसियों की संख्या 600 है। SBI PO एक बहुत ही Reputed Post में से एक है और युवाओं के बीच इसके लिए काफी Competition देखा जाता है। SBI PO के तौर पर कैरियर का चुनाव एक बहुत ही बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इस क्षेत्र में युवाओं को Career Growth and work life balance बहुत ही सरल तरीके से मिल जाती है। आज के इस Blog में हम आपको SBI की ओर से PO पद के लिए जारी की गई सभी जानकारी जैसे की Important Dates, Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Career Growth आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। जो भी उम्मीदवार SBI PO परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अब समय आ गया है कि वह अपनी तैयारी को एक अंतिम मोड दें। तो SBI PO 2025 से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

SBI PO 2025 :- Important Dates

जो भी उम्मीदवार SBI PO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बोर्ड के Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के द्वारा Important Dates के बारे में भी जानकारी दी गई है जैसे कि आवेदन करने की Starting Date, Last Date, Prelims Exam, Mains Exam आदि। उम्मीदवारों को इन dates के बारे में बहुत अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरा कर पाएँ और अपनी परीक्षा के लिए भी समय का सदुपयोग कर पाए। 

  • Starting Date – 27 December 2024
  • Last Date – 16 January 2025 
  • Phase I (Prelims) – 8th & 15th March 2025
  • Phase ll (Mains) – April/May 2025
  • Declaration of final Result – May/June 2025

SBI PO 2025 :- Eligibility

जो भी उम्मीद पर SBI PO पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Board द्वारा निर्धारित की गई सभी मापदंडों को पूरा करना जरूरी है जैसे कि Educational Qualification, Age limit आदि से जुड़ी मापदंड। इस Blog में हम आपको Educational Qualification and Age limit से जुड़ी सभी मापदंडों पर बहुत ही detailed manner में बताएंगे ताकि आपके सभी doubts clear हो जाए। 

Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Educational Qualification – उम्मीदवार को minimum Educational Qualification की criteria को fulfill करना जरूरी है तभी वह SBI PO पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं होना जरूरी है- 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए। 

Age Limit – जो भी उम्मीदवार SBI PO पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है – 

  • Minimum Age – 21 Years 
  • Maximum Age – 30 Years 

Age Relaxation – बोर्ड के द्वारा विभिन्न श्रेणियाँ में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है। आयु में छूट का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार का निचे बताए गए किसी एक श्रेणी में होना जरूरी है तभी उन्हें आयु में छूट का लाभ मिल पाएगा। विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है –

  • OBC – 3 Years 
  • SC/ ST – 5 Years 
  • Pwd (UR/ EWS) – 10 Years 
  • Pwd (OBC) – 13 Years 
  • Pwd (SC /ST) – 15 Years 

SBI PO 2025 :- Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार SBI PO पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियाँ के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में नीचे बताया गया है –

  • General/ OBC/ EWS – Rs.750/-
  • SC/ ST/ PWD – Nil

SBI PO 2025 :- Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें। इस Blog में हम आपको SBI PO की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner से बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पायें। SBI PO की selection process तीन भागों में विभाजित की जा सकती है। सबसे पहले चरण में Phase l यानी कि Prelims की परीक्षा ली जाती है यह परीक्षा 100 अंकों की होती है। दूसरे Phase में Mains की परीक्षा ली जाती है जो की 250 अंकों की होती है। जो भी उम्मीदवार Phase I और Phase ll की परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं केवल वही उम्मीदवार Phase 3 की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। Phase 3 में उम्मीदवारों का Interview और other activities करवाई जाती है जो की 50 अंकों की होती है। 

  • Phase I (Prelims Exam)
  • Phase ll (Mains Exam)
  • Phase lll (Interview and other activities) 

SBI PO 2025 :- Exam Pattern

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी भली-भांति जानकारी होनी चाहिए। SBI PO Exam Pattern के तीनों चरणों के बारे में बहुत ही detailed तरीके से समझाया गया है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं –

Phase I (Prelims Exam)

  • English Language – 40 Question 
  • Quantitative aptitude – 30 Questions 
  • Reasoning Ability – 30 Questions 

इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें से प्रत्येक विषय के लिए 20-20 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 1/4 deduct काटे जाएंगे। 

Phase ll (Mains Exam)

  • Reasoning and Computer Ability – कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 60 अंकों के होंगे।
  • Data Analysis & Interpretation – कुल 30 प्रश्न होंगे जो की अधिकतम 60 अंकों के होंगे।
  • General Awareness/ Economy/Banking Knowledge – कुल 60 प्रश्न होंगे जो की अधिकतम 60 अंकों के होंगे।
  • English Language – कुल 40 प्रश्न होंगे जो की अधिकतम 20 अंकों के होंगे।
  • Descriptive paper – Communication skills, Emailing , Report, Situation analysis, Precis writing. यह कुल 50 अंकों की होगी। 

इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 1/4 deduct काटे जाएंगे। Mains Exam के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। 

Phase lll 

  • Psychometric Test 
  • Interview – 30 Marks 
  • Group Exercise – 20 Marks

अंतिम मेरिट लिस्ट Phase 2 और Phase 3 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर ही बनाया जाएगा। 

SBI PO 2025 :- Career Growth

SBI PO के तौर पर कैरियर का चुनाव करना एक बहुत ही बेहतर विकल्प है क्योंकि Banking sector में युवाओं को अपनी लाइफ को बेहतर करने के लिए immense opportunity देता है। जिन भी उम्मीदवारों का चयन SBI PO परीक्षा के जरिए होता है उनकी पोस्टिंग Junior Management Grade Scale l के तौर पर होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Career Growth के लिए भी काफी opportunity दिए जाते हैं जैसे की Abroad Posting। Banking sector बहुत ही Attractive Promotion Policy Salary and Incentives etc. provide करता है। 

SBI PO 2025 :- Number of Attempts

SBI की ओर से Probationary Officer परीक्षा में शामिल होने के लिए Number of Attempts भी निर्धारित किए गए हैं। इसलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें अपने attempts को बहुत ही सूझबूझ के साथ उपयोग करना होगा। उम्मीदवार को अपनी तैयारी पर भरोसा होने के बाद ही इस परीक्षा के लिए शामिल होना चाहिए | क्योंकि Number of Attempts खत्म होने के बाद उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। Number of Attempts विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं इसके बारे में निम्नलिखित तरीके से बताया गया है |

  • General/ EWS – 4 Attempts 
  • Pwd (UR/ EWS/ OBC) – 7 Attempts 
  • SC/ ST – No Restriction 
  • Pwd (SC/ ST) – No Restriction 

जो भी उम्मीदवार केवल Prelims की परीक्षा में शामिल होते हैं और किसी कारणवश Mains की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो इसकी गिनती attempts में नहीं की जाएगी। वैसे उम्मीदवार जो की Prelims और Mains दोनों परीक्षा में शामिल होते हैं केवल इसे ही attempts के तौर पर देखा जाएगा। 

Related Articles

NCR Indian Railway RRC Prayagraj Apprentices 2024

इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन जारी किया है। आरआरसी(RRC) द्वारा प्रयागराज में अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lekhpal ke 7994 Pado Par Bharti Ka Vigyapan Jald. Punjab Mein PCS, DSP Aur ETO Adhikariyo Ki Hogi Bharti. Railway: Level-1 Bharti Ke Liye Educational Qualification Mein De Chhut.