Ibps Clerk Vacancy Update

IBPS Clerk Vacancy 2025 Increased upto 13533

IBPS Clerk  की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है |  IBPS Clerk  भर्ती 2025 की Vacancies में बढ़ोतरी की खबर सामने आ रही है | इसका फायदा उन सभी उम्मीदवारों को होगा जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है | IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने जो पहले Notification जारी किया था उसके अनुसार कुल 10277 Vacancies थी लेकिन अब संख्या बढ़कर 13533  हो चुकी है | IBPS ने 2837 Post बढ़ा दी है | जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है ये उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका साबित हो सकता है इसलिए अब अपनी तैयारी में कोई भी कमी न छोड़े और पूरे मन से इस परीक्षा की तैयारी में भिड़ जायें |

IBPS  के द्वारा जारी Notification के अनुसार सबसे ज्यादा Vacancies उत्तर प्रदेश में बढ़ी है | उत्तर प्रदेश के अंदर Vacancies 1315 से बढ़के 2346 हो चुकी है | उत्तर प्रदेश के साथ – साथ अन्य राज्य जैसे बिहार और राजस्थान आदि में भी Posts बढ़ी है | अगर आप इनमें से किस भी राज्य से है तो इस मौके हो हाथ से न जाने दें | एक तरफ Vacancies बढ़ी है तो दूसरी तरफ Delhi में कम भी हुई है | IBPS Clerk 2025 के लिए Prelims परीक्षा 4- 5 October 2025 को आयोजित की गयी थी | इसका रिजल्ट November 2025 में आने की सम्भावना है और Mains भी आयोजित होने ही पूरी उम्मीद है |

Ibps

कितनी Vacancies हुई Increase ? 

 

IBPS द्वारा July में जो Notification जारी किया गया था उसके अन्दर 10,277 Vacancies थी लेकिन लेकिन, पब्लिक सेक्टर बैंकों में  बढ़ी हुई जरूरतों को देखते हुए, इन Vacancies को बढ़ाकर 13,533 कर दिया गया है। इस बड़े बदलाव से आपके Selection की उम्मीद भी अब ज्यादा होगी | Vacancies  बढ़ने का सीधा असर Cut – Off पर भी पड़ेगा | इस बात की पूरी उम्मीद है इस बार Cut- Off भी कम देखने को मिलेगी अगर परीक्षा का Level पहले जैसे रहता है |

IBPS Clerk के अन्दर किस राज्य में कितनी  Vacancy बढ़ी है :

 

State Original Vacancies No. of Vacancies Increased
Uttar Pradesh 1315 2346
Bihar 308 748
Rajasthan 328 394

IBPS Clerk 2025 : Vacancy

State /UT Initial Vacancies Updated Vacancies State /UT Initial Vacancies Updated Vacancies State /UT Initial Vacancies Updated Vacancies
Andaman and Nicobar 13 15 Goa 87 90 Lakshadweep 7 7
Andhra Pradesh 367 409 Gujarat 753 860 Madhya Pradesh 601 755
Arunachal Pradesh 22 26 Haryana 144 181 Maharashtra 1117 1144
Assam 204 373 Himachal Pradesh 114 121 Manipur 31 43
Bihar 308 748 Jammu and kashmir 61 75 Meghalaya 18 19
Chandigarh 63 13 Jharkhand 106 177 Mizoram 28 29
Chattisgarh 214 298 karnatak 1170 Nagaland 27 34
Dadra and Nagar Haveli + Daman & Diu 35 43 Karela 330 342 Odisha 249 479
Delhi 416 279 Ladakh 5 7 Puducherry 19 24
Punjab 276 313 Rajasthan 328 394 Sikkim 20 22
Tamil Nadu 894 1161 Telangana 261 302 Tripura 32 59
Uttar Pradesh 1315 2346 Uttrakhand 102 95 West Bengal 540 992

IBPS Clerk 2025 : Overview

 

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आगे आवेदन करना चाहते है उन्हें IBPS Clerk का बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि इसका पूरा Process क्या होता है और किस प्रकार से परीक्षा आयोजित की जाती है | इस Blog में माध्यम से हम आपको इससे सम्बंधित सारी जानकारी Short में साझा करेंगे जो कि आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी तो इस Blog को अंत तक जरुर पढ़ें |

 

Organisation Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Vacancies 13533 (Revised as on 27/10/2025)
No. of Participating Banks 11
Exam Mode Online
Recruitment process
  • Prelims
  • Mains
Educational Qualification Graduation
Age 20 Years To 28 Years
IBPS Mains Exam Date 29 November 2025

इसके अन्दर Total 11 Banks participate जैसे  :

Bank of Baroda Canara Bank Indian Overseas Bank  UCO Bank
Bank of India Central Bank of India Punjab National Bank Union Bank of India
Bank of Maharashtra Indian Bank Punjab & Sind Bank

IBPS Clerk 2025 : Exam Pattern

Prelims Exam Pattern

ये Exam pattern Prilims का है इसके अन्दर हर एक Section का समय निर्धारित होता है उसी के अन्दर ही उस Section को पूरा करना होता है |

S.No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Numerical Ability 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 1 Hour

Mains Exam Pattern

S.No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Duration
1 Reasoning Ability & Computer Aptitude 40 60 35 minutes
2 English Language 40 40 35 minutes
3 Quantitative Aptitude 35 50 30 minutes
4 General/ Financial Awareness 40 50 20 minutes
Total 190 200 120 minutes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version