Delhi Police Previous Year 12

( सामान्य ज्ञान )

कृषि पर आधारित धार्मिक नुआखाई त्योहार निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?

  • ओडिशा
  • महाराष्ट्र
  • तमिलनाडु
  • केरल
ओडिशा

……… बागवानी की एक शाखा है क्योंकि यह फसल की कटाई के समय से फूलों और सजावटी फसलों की खेती से संबंधित है।

  • पुष्प कृषि (Floriculture)
  • रेशमकीट पालन (Sericulture)
  • सागरीय कृषि (Mariculture)
  • मधुमक्खीपालन (Apiculture)
पुष्प कृषि (Floriculture)

निम्नलिखित में से किस स्थान पर रायरेश्वर मंदिर स्थित है, जहाँ छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज्य के निर्माण की शपथ ग्रहण की थी?

  • भोर
  • बारामती
  • जुन्नर
  • मुल्शी
भोर

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म पुरस्कार’ की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी?

  • 1954 में
  • 1960 में
  • 1952 में
  • 1967 में
1954 में

तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध के बाद पेशवा को पेंशन देकर किस स्थान पर भेजा गया था?

  • बिठूर
  • नागपुर
  • पूना
  • सूरत
बिठूर

लोदी वंश का संस्थापक शासक निम्नलिखित में से कौन था?

  • बहलोल खान लोदी
  • सिकंदर खान लोदी
  • इब्राहिम खान लोदी
  • दौलत खान लोदी
बहलोल खान लोदी

निम्नलिखित में से किसने ‘इन कस्टडी’ उपन्यास लिखा है?

  • अनीता देसाई
  • डॉम मोरेस
  • पी. लाल
  • मुल्क राज आनंद
अनीता देसाई

सरकार के कराधान और व्यय निर्णयों का प्रबंधन करती है/हैं।

  • राजकोषीय नीति
  • व्यापार नीति
  • मौद्रिक नीति
  • श्रम बाजार नीतियाँ
राजकोषीय नीति

गैल्वनाइजेशन इस्पात और लोहे को …. की एक पतली परत के साथ विलेपन (coating) करके जंग से बचाने का एक तरीका है।

  • जस्ता
  • ताँबा
  • एल्युमिनियम
  • टिन
जस्ता

ए.आई.आई.बी. (AIIB) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका मिशन एशिया में सामाजिक और आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है। ए.आई.आई.बी. (AIIB) का पूर्ण रूप क्या है?

  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank)
  • अफ्रीकन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (African Infrastructure Investment Bank)
  • एशियन इन्वेस्टमेंट इंडस्ट्रियल बैंक (Asian Investment Industrial Bank)
  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रियल बैंक (Asian Infrastructure Industrial Bank)
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank)
Nagar Nikaayon Mein Rikt 1739 Padon Par Jald Hoge Bharti. 26 February Ke Baad Hogi U.P Board Ke Exams Bihar Police Ka Result Out 107079 Students Hue Pass .