- किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ जीता है? ‘: ‘द नांबी इफेक्ट’
- किस केन्द्रीय मंत्री ने ईवी-रेडी इंडिया डैशबोर्ड को लांच किया है?आरके सिंह
- ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है? मुंबई
- रक्षा मंत्रालय ने आईएनएस ब्यास के मिड लाइफ अपग्रेड के लिए किसके साथ समझौता किया है? कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
- चौथे एशियाई पैरा खेलों का आयोजन किस देश में किया जायेगा? चीन
- न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं? क्रिस्टोफर लक्सन
- वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index) 2023 के अनुसार, भारत कौन से स्थान पर है? 111वें स्थान पर
- सर्वोच्च न्यायालय ने कितने सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की याचिका को खारिज किया? 26 सप्ताह
- 82 किलोमीटर लंबी ‘पद्मा ब्रिज रेल लिंक परियोजना’ का उद्घाटन किस देश ने किया? बांग्लादेश
- कौन सा संगठन ‘पासपोर्ट टू अर्निंग (P2E)’ पहल संचालित करता है? UNICEF
18 October Current affairs Rojgar with Ankit
1
सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' जीता 'रॉकेट्री': 'द नांबी इफेक्ट'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये. आर. माधवन द्वारा निर्देशित 'रॉकेट्री': 'द नांबी इफेक्ट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड प्रदान किया गया.
वहीं आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाडी' और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन करने वाली फिल्म का अवार्ड लोकप्रिय फिल्म 'आर-आर-आर' को दिया गया है|
2
आरके सिंह केन्द्रीय मंत्री ने ईवी-रेडी इंडिया डैशबोर्ड को लांच किया है
विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ईवी-रेडी इंडिया (EV-Ready India) डैशबोर्ड को लॉन्च किया है.
विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, डैशबोर्ड एक फ्री डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो रियल टाइम में इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े मामलों में मदद प्रदान करेगा.
डैशबोर्ड ने 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों में 45 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है
3
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वियतनाम देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वियतनाम के ताओ डैन पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिमा का अनावरण भारत और वियतनाम के बीच दोस्ती का एक प्रतीकात्मक क्षण है.
अभी हाल ही में एस जयशंकर ने वियतनाम में ही रविन्द्रनाथ टैगोर की एक प्रतिमा का अनावरण किया था. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है.
4
ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का आयोजन मुंबई शहर में किया जा रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया.
यह शिखर सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने ब्ल्यू इकॉनोमी के दीर्घकालीन ब्लूप्रिंट 'अमृत काल विजन 2047' (Amrit Kaal Vision 2047) का भी उद्घाटन किया.
साथ ही उन्होंने दीनदयाल पोर्ट अथोरिटी में टूना टेकरा 'ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल' की आधारशिला भी रखी.
5
रक्षा मंत्रालय ने आईएनएस ब्यास के मिड लाइफ अपग्रेड के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड साथ समझौता किया है
रक्षा मंत्रालय ने कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ 313.42 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है.
इसके तहत "आईएनएस ब्यास" के मिड लाइफ अपग्रेड और उसे पुन: सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा.
आईएनएस ब्यास अपग्रेड होने के बाद साल 2026 तक भारतीय नौसेना में फिर से शामिल हो जायेगा.
Author
Responses