UPSSSC AGTA 2025 : Eligibility, Selection Process, Exam Pattern

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit (RWA) के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। जहाँ हम सभी प्रकार की Sarkari Naukari के बारे में जानकारी देकर लाखों युवाओं को उनके सपने तक पहुंचने में मदद करते हैं। आज के इस Blog में हम UPSSSC Agriculture Technical Assistant (AGTA) 2025 से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। जो भी उम्मीदवार UPSSSC AGTA की नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस Blog में हम आपको UPSSSC AGTA से जुड़ी Latest Update, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Upsssc Agriculture Technical Assistant (Agta) 2025

UPSSSC AGTA 2025 : Job Profile and Work

जो भी उम्मीदवार Agriculture Technical Assistant (AGTA) Job की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस पद के कार्य एवं जिम्मेदारियों की अच्छी समझ होनी चाहिए। AGTA की कार्य एवं जिम्मेदारियां निम्नलिखित प्रकार से हैं – 

  • AGTA का मुख्य कार्य कृषि के क्षेत्र में किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों, कीटनाशक के प्रयोग आदि को लेकर सजग बनाना है। 
  • AGTA किसानों को कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए फार्मिंग में प्रयोग हो रही New Technology के बारे में भी बताते हैं। 
  • AGTA का मुख्य कार्य किसानों से जुड़ी योजनाओं आदि का लाभ किसानों तक पहुंचाना, बीज वितरण करना है।
  • इसके अलावा AGTA गांव में कैंप लगाकर भी किसानों को कृषि विज्ञान को लेकर जागरूक बनाते हैं जिससे कि अधिक से अधिक फसलों की पैदावार की जा सके। 

UPSSSC AGTA 2025 : Job Location

बात करें UPSSSC AGTA की Job location की तो यह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत आता है। जिन भी उम्मीदवारों का चयन इस पद पर किया जाता है उनकी Job Location उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत विभिन्न जिलों में की जाएगी। 

इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन पांच विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है  इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें।  

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.