अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नं० Upssc/R/2023/61444 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा-6(1) के अन्तर्गत सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। उक्त अनुरोध के क्रम में अवगत कराना है कि विज्ञापन संख्या-09 परीक्षा (आशुलिपिक) में प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या 25819 है।
New vacancy

UPSSSC स्टेनो में कुल आवेदनों की संख्या 25819 है