Question 1:
Which of the following is not correct for the case of the election of the President?
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव प्रकरण के लिए सही नहीं है?
निर्वाचक मंडल के अपूर्ण होने के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित किया जा सकता है। The election of the President can be postponed on the ground of the incompleteness of the electoral college.
पदस्थ राष्ट्रपति की पदावधि से पूर्व उत्तराधिकारी का चुनाव अवश्य हो जाना चाहिए। The successor of the incumbent President must be elected before his term ends.
राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी आने तक कार्यकाल की समाप्ति पर भी वह पद पर बना रहेगा। The President will continue to hold office even after the expiry of his term until his successor arrives.
राष्ट्रपति अपना पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष तक पद पर रहेंगे। The President will hold office for five years from the date of assuming his office.
अनुच्छेद 54 के तहत् राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है। निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं। इस आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित नहीं किया जा सकता है कि किसी राज्य का विधान सभा भंग है और निर्वाचक मंडल अपूर्ण है।
