RO & ARO Paper I GS (30 June 2024)
Question 1:
Consider the following statements
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत के संविधान में 76वें संशोधन के अन्तर्गत राज्य द्वारा 6-14 वर्षों के आयु वर्ग के बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना मूल अधिकार बनाया गया। Under the 76th Amendment to the Constitution of India, free and compulsory education to children in the age group of 6-14 years by the state was made a fundamental right.
2. सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने का प्रावधान है। Under the Sarva Shiksha Abhiyan, there is a provision for providing computer education in rural areas.
3. शिक्षा, भारत के संविधान के 42वें संशोधन, 1976 ई. द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित की गई। Education was included in the Concurrent List by the 42nd Amendment of the Constitution of India, 1976 AD.
Which of the above statements is/are correct?
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?