RO & ARO Paper I GS (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:The objective of Shahjahan's Balkh campaign was –शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था -मुगल साम्राज्य का विस्तार उप महाद्वीप से आगे तक करना। To expand the Mughal Empire beyond the subcontinent.काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शाँ में एक मित्र शासक को लाना। Bringing a friendly ruler to Balkh and Badakhshan bordering Kabul.मुगलों की मातृभूमि समरकन्द और फरकाना को जीतना । Conquering Samarkand and Farkana, the motherland of the Mughals.मुगल सीमा को वैज्ञानिक पद्धति अमुदारिया पर निर्धारित करना । To determine the Mughal border on Amu Darya using scientific method. शाहजहाँ ने बल्ख व बदख्शां में मित्र शासक को गद्दी पर बैठाया ताकि वहाँ के कबीलाई विद्रोहों पर नियन्त्रण रखा जा सके।