1. वर्धमान महावीर की माता लिच्छवि के मुखिया चेतक की पुत्री थी । Vardhaman Mahavir's mother was the daughter of Chetak, the chief of Lichchavi.
2. गौतम बुद्ध की माता कोशल राजवंश की राजकुमारी थी । Gautam Buddha's mother was a princess of the Kosal dynasty.
3. जैन धर्म के 23 वें तीर्थकर पार्श्वनाथ बनारस से थे। Parshvanath, the 23rd Tirthankara of Jainism, was from Banaras.
इन कथनों में कौन - सा सही है / हैं ? Which of these statements is/are correct?
2 और 3 2 and 3
केवल 1 only 1
1, 2 और 3 2 and 3
केवल 2 only 2
जैन धर्म के संस्थापक महावीर स्वामी के बचपन का नाम वर्धमान था । जन्म -वैशाली के कुण्डग्राम में 540 ई. पू. , पिता - सिद्धार्थ , माता- त्रिशला (लिच्छवी गणराज्य के प्रमुख चेटक की बहन ) , बौद्ध धर्म के प्रणेता गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था । जन्म -नेपाल की तराई में स्थित लुम्बिनी वन में 563 ई. पू. , पिता- शुद्धोधन ( शाक्य गणराज्य के प्रमुख ) , माता- महामाया (कोशल राज्य की राजकुमारी ) , जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ काशी (बनारस) नरेश अश्वसेन के पुत्र थे. अतः इनका सम्बन्ध बनारस से था।