UP Police Previous Year 8(सामान्य अध्ययन)

अप्रैल 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हरित क्षेत्र को बढ़ाने और मृदा अपरदन को रोकने के लिए निम्न में से किस योजना की शुरुआत की गई?

  • गंगा हरीतिमा
  • क्लीन गंगा
  • संव गंगा
  • नमामि गंगे
अप्रैल 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने और मृदा अपरदन को रोकने के उद्देश्य से ‘गंगा हरीतिमा’ योजना की शुरुआत इलाहाबाद (प्रयागराज) के संगम तट पर उद्घाटन करके की गई। इस योजना का उद्देश्य आम लोगों को ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ के नारे के साथ अपनी निजी भूमि पर वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

मार्च, 2018 में निम्न में से किस वैश्विक नेता से अमेरिकी होलोकस्ट संग्रहालय द्वारा प्रदत्त मानवाधिकार पुरस्कार वापस ले लिया गया?

  • ऑग सान सू की
  • बशर अल-असद
  • किम जॉन-उन
  • महिंदा राजपक्षे
म्यांमार की नेता ‘ऑग सान सू की’ से मार्च 2018 में अमेरिकी होकोकास्ट संग्राहलय द्वारा प्रदत्त मानवाधिकार पुरस्कार वापस ले लिया गया। इन पर म्यांमार के राखाईन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के मानवाधिकार के हनन का दोष लगाया गया था।

निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस भारोत्तोलक के राष्ट्रमण्डल खेल 2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया?

  • पूनम यादव
  • विकास ठाकुर
  • मानिका बत्रा
  • जीतू राय
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) की निवासी ‘पूनम यादव’ ने गोल्ड कोस्ट में सम्पन्न राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रति वर्ष ———– को मनाया जाता है।

  • 7 अप्रैल
  • 4 जुलाई
  • 21 जून
  • 8 मार्च
प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 की थीम इस प्रकार है- ‘बिल्डिग ए फेयरर, हैल्दियर वर्ल्ड’।

अप्रैल, 2018 में भारतीय सेना ने कार्यरत सैनिकों, पेंशनरों और परिवारों की आवश्यकता अनुरूप उत्तरवर्ती वेतन पैकेज के लिए ……… के साथ समझौता-ज्ञापन (MoU)पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • एक्सिस बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
अप्रैल 2018 में भारतीय सेना ने कार्यरत सैनिकों, पेंशनरों और परिवारों की आवश्यकता अनुरुप उत्तरवर्ती वेतन पैकेज हेतु एक्सिस बैंक के साथ समझौता-ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों पक्षकारों के मध्य पहला समझौता-ज्ञापन 2011 में हस्ताक्षर किया गया।

मार्च, 2018 में निम्नलिखित में से किस देश ने अन्तर्राष्ट्रीय पक्षपात का हवाला देते हुए यह घोषणा की कि वह अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से निकल जाएगा?

  • फिलीपीन्स
  • वियतनाम
  • पाकिस्तान
  • अफगानिस्तान
मार्च, 2018 में फिलीपींस ने अंतर्राष्ट्रीय पक्षपात का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से निकलने की घोषणा की थी। इसका कारण था—मादक पदार्थों के विरुद्ध युद्ध में फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगों ड्यूटर्टे द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाना।

महात्मा गाँधी के प्रिय भजनों में से एक ‘वैष्णव जन तो’ के रचयिता कौन हैं?

  • नरसिंह मेहता
  • ज्ञानेश्वर
  • मीराबाई
  • सूरदास
महात्मा गांधी के प्रिय भजनों में से एक ‘वैष्णव जन तो’ के रचयिता ‘संत नरसिंह मेहता’ हैं। इनका संबंध गुजरात से हैं।

महात्मा गाँधी के प्रिय भजनों में से एक ‘वैष्णव जन तो’ के रचयिता कौन हैं?

  • नरसिंह मेहता
  • ज्ञानेश्वर
  • मीराबाई
  • सूरदास
महात्मा गांधी के प्रिय भजनों में से एक ‘वैष्णव जन तो’ के रचयिता ‘संत नरसिंह मेहता’ हैं। इनका संबंध गुजरात से हैं।

मानव शरीर का कौन-सा भाग ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थिसुश्रिता) से प्रभावित होता है?

  • हड्डियाँ
  • पैर
  • हृदय
  • केन्द्रित तन्त्रिका तन्त्र
ऑस्टियोपोरोसिस नामक रोग में अस्थियों की सघनता में कमी आने लगती है, जिसके फलस्वरूप हड्डियाँ कमजोर होने लगती है और शीघ्रता से चटक जाती है। इस रोग का प्रभाव मुख्यतः वयस्कों में, विशेषकर स्त्रियों में कैल्शियम की कमी के कारण होता है।

‘योगक्षेमं वाहाम्यहम्’ किसका आदर्श वाक्य है?

  • एलआईसी ऑफ इण्डिया ( भारतीय जीवन बीमा निगम )
  • लोक सभा
  • प्रधानमन्त्री कार्यालय
  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी है, जिसकी स्थापन 1956 में की गई थी। इसका आदर्श वाक्य ‘योगक्षेम वाहाम्यहम्’ इसका आदर्श वाक्य है, जिसका तात्पर्य है ‘आपका कल्याण हमारा दायित्व है।’
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.