Up Police Previous Year 14(सामान्य अध्ययन)

निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और सही विकल्प चुनें। (i) एक ट्रांसफार्मर एक उपकरण है, जिसका उपयोग विद्युत ऊर्जा के विद्युत शक्ति संचरण में किया जात है और विद्युत चुंबकीय प्रेरण और पारस्परिक प्रेरण के मूल सिद्धांतों पर काम करता है। (ii) उपयोग किए गए कोर के माध्यम के आधार पर, ट्रांस्फार्मर को (a) स्टेप-अप ट्रांसफार्मर और (b) स्टेप-डाउन ट्रांस्फार्मर

  • (i) सही है और (ii) गलत है
  • (i) गलत है और (ii) गलत है
  • (i) गलत है और (ii) सही है
  • (i) सही है और (ii) सही है
ट्रांसफार्मर एक उपकरण है। जिसका उपयोग विद्युत ऊर्जा के विद्युत शक्ति संचरण में किया जाता है और विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और पारस्परिक प्रेरण के मूल सिद्धांतों पर काम करता है।

इथोपिया की मुद्रा क्या है?

  • बिर्र
  • टका
  • शिलिंग
  • डॉलर
इथोपिया की मुद्रा बिर्र है। इसकी राजधानी आदिसअबाबा है। इथोपिया अफ्रीका महाद्वीप का एक देश है। यह अफ्रीका के पश्चिम में स्थित एक स्थल रूढ़ देश है। जिसे इथियोपिया संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में जाना जाता है।

मार्च, 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले ने, राज्य की जीडीपी में अधिकतम योगदान दिया है?

  • नोएडा
  • कानुपर
  • आगरा
  • लखनऊ
मार्च, 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले ने राज्य की जीडीपी में अधिकतम योगदान दिया है। नोएडा प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी शीर्ष जिला रहा है।ध्यातव्य है कि वित्त वर्ष 2020-21 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की दृष्टि उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इस क्रम में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान है।

केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (CAPT) में निम्नलिखित में से किस श्रेणी के अधिकारियों को बुनियादी प्रशिक्षण मिलता है?

  • ग्रुप A
  • ग्रुप B
  • ग्रुप C
  • ग्रुप Bऔर ग्रुप C दोनों
केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ग्रुप A श्रेणी के अधिकारियों को बुनियाद प्रशिक्षण मिलता है। यह अकादमी भोपाल में स्थित है। इस अकादमी को राज्यों के सीधी भर्ती के उप-पुलिस अधीक्षकों के प्रशिक्षण के लिए बनाया गया है। इसकी स्थापना 2008 में गृह मंत्रालय के अधीन की गई थी।

अर्जेंटीना की राजधानी इनमें से कौन-सी है?

  • ब्यूनस आयर्स
  • बोत्सवाना
  • ब्रुसेल्स
  • बहरीन
अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स है। अर्जेटीना दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है। क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से दक्षिणी अमेरिका का ब्राजील देश के बाद द्वितीय विशालतम देश है। अर्जेन्टीना का नाम अर्जेन्टम से पड़ा जिसका अर्थ चाँदी होता है।

मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) में 2006 के दौरान निम्नलिखित में से किस निकाय ने ‘मानवाधिकार आयोग’ की जगह ली?

  • मानवाधिकार परिषद
  • आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर समिति
  • सार्वभौमिक आवधिक समीक्षा
  • मानवाधिकार समिति
मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) में 2006 के दौरान मानवाधिकार परिषद ने मानवाधिकार आयोग की जगह ले ली। मानवाधिकार परिषद एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसका 15 मार्च, 2006 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव द्वारा किया गया था।

निम्नलिखित में से किस देश ने सबसे पहले जीएसटी (GST) लागू किया?

  • फ्रांस
  • यू०एस०ए०
  • कनाडा
  • यू०के०
फ्रांस ने सबसे पहले 1954 में टैक्स की चोरी को रोकने के लिए जीएसटी लाग किया था। वहीं भारत में जीएसटी 1 जुलाई, 2017 को लागू की गई। जिसमें की असम जीएसटी को अपनाने वाला पहला राज्य बना। GST-Goods and Services Tax इसे 101 वें संविधान संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा अपनाया गया।

1913-14 में हुए ताना भगत आंदोलन के नेता कौन थे?

  • जतरा भगत
  • महिपाल जगत राणा
  • सुखदेव सिंह
  • जयपाल सिंह
1913-14 में हुए ताना भगत आंदोलन के नेता जतरा भगत थे। इनकी अगुवाइ में झारखंड के छोटानागपुर क्षेत्र में ताना भगत भू-लगान माफ करने, गौ-रक्षा, गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लकर महात्मा गाँधी के अंहिसात्मक आंदोलन में शामिल हुए।

जनवरी, 2020 में आशूगंज और अखौरा के बीच 59.58 किलोमीटर लंबी सड़क को चार-लेन के राजमार्ग में बदलने के लिए निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया?

  • बांग्लादेश
  • भूटान
  • नेपाल
  • म्यांमार
जनवरी, 2020 में आशूगंज और अखौरा के बीच 50.58 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन के राजमार्ग में बदलने के लिए बांग्लादेश ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। समझौते का उद्देश्य बांग्लादेश में आशुगंज नदी बंदरगाह और अखैरा भूमि बंदरगाह के बीच 58.58 किमी लम्बी सड़क को 4 लेन राजमार्ग में उन्नयन करना है।

मानवाधिकार परिषद् निम्नलिखित में से किस वर्ष में गठित किया गया था?

  • 1946
  • 2017
  • 2006
  • 1948
मानवाधिकार संधि निकायों के स्वतंत्र विशेषज्ञों का कार्यकाल 4 वर्षों का होता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा मानवाधिकार आयोग की स्थापना वर्ष 1946-47 में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की एक कार्यात्मक समिति के रूप में की थी। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 मार्च 2006 को एक नई मानवाधिकार परिषद् के गठन का प्रस्ताव पारित किया।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.