‘ए बेटर इंडिया : ए बेटर वल्ल्ड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
एन०आर० नारायण मूर्ति
शशि थरूर
सुधा मूर्ति
किरण बेदी
एन० आर० नारायण मूर्ति ने ‘ए बेटर इंडिया ए बेटर वर्ल्ड’ नामक पुस्तक लिखी है। डॉ० किरण वेदी इंडियन पुलिस सर्विस में चयनित होने वाली देश की प्रथम महिला हैं, इनकी पुस्तक का नाम ‘Ist Aways Possible’ है। शशि थरुर भारतीय राजनीतिक है इनके द्वार लिखित पुस्तकें निम्न है-‘An Era of Darkness : The British Empire in India’ में हिंदू क्यों हूँ’, ‘द ग्रेट रेडियन नोबल’, ‘इनग्लोरियस इम्पायर’, ‘द वैटल आफ विलॉगिंग’ आदि उनके द्वारा लिखित पुस्तकें है। सुधा मूर्ति एक जानी-मानी लेखिका है। उनके द्वारा लिखित पुस्तकें इस प्रकार हैं। ‘महाश्वेता’ वाइज एंड अदरवाइज, ग्रांडमाज बैग और स्टोरीज डॉलर बहू आदि। सुधा मूर्ति को साहित्य के नारायण अवार्ड, 2006 में पदमश्री तथा कर्नाटक सरकार द्वारा ‘अतिमावे पुरस्कार’ भी प्रदान किया गया है।
निम्न खिलाड़ियों में से कौन 2018 की हालिया दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शृंखला में गेंद से छेड़-छोड़ के मामले में सम्मिलित नहीं था?
टिम पेन
कैमरॉन बैंक्रॉफ्ट
स्टीम स्मिथ
डेविड वॉर्नर
दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शृंखला (2018) में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में टिम पेन सम्मिलित नहीं थे। अन्य तीनों खिलाड़ी कैमरॉन, बैंक्राफ्ट, स्टीव स्मिथ गेंद के मामले में सम्मिलित थे।
निम्न में से कौन-सी बागान फसल नहीं है?
मोटे अनाज
कॉफी
काजू
चाय
उपरोक्त में कॉफी, चाय, काजू, बागानी फसलें है। जबकि मोटे अनाज (रागी, ज्वार, बाजरा, ज्यों) बगानी फसलों के अंतर्गत नहीं आते है।
‘तूर’ दाल को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
अरहर
रागी
मसूर
ज्वार
‘तूर’ दाल का अन्य नाम ‘अरहर’ दाल अरहर दाल फलीदार फसल होने के कारण मिट्टी में नाइट्रोजन की आपूर्ति में सहायता करती है। अरहर का वैज्ञानिक नाम Canganus Caign है।
……… का प्रयोग हवा के बल और वेग को मापने के लिए किया जाता है।
एनिमोमीटर
थर्मामीटर
लैक्टोमीटर
स्पीडोमीटर
एनिमोमीटर का प्रयोग हवा के बल और वेग को मापने के लिए किया जाता है।
स्पीडोमीटर किसी वाहन की तात्कालिक गति को मापने का उपकरण है, लैक्टोमीटर वे दूध का घनत्व मापा जाता है एवं थर्मामीटर तापमान मापन का उपकरण है।
भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
14 सितंबर
14 जून
14 नवंबर
14 जनवरी
14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी दिन हिन्दी को 1949 में राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था तभी से 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा का अनुच्छेद 6 किससे संबंधित है?
कानून के समक्ष एक व्यक्ति के रूप में मान्यता का अधिकार
कानून के समक्ष समातना का अधिकार
मनमानी गिरफ्तारी और विर्वासन से स्वाधीनता
सक्षम न्यायाधिकरण द्वारा प्रतिकार का अधिकार
मानवधिकारों की सार्वभौम घोषणा का अनुच्छेद- 6 कानून के समझ एक व्यक्ति के रूप में मान्यता का अधिकार प्रदान करता है। मानव अधिकार वे नैतिक सिद्धात है जो मानव व्यवहार से संबंधित बहुत निश्चित मानक स्थापित करता है। ये मानवधिकार स्थानीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कानूनों द्वारा नियमित रूप से रक्षित होते हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहाँ है?
मुंबई
बंगलुरु
दिल्ली
चेन्नई
National Stock Exchange (NSE) का मुख्यालय मुम्बई में स्थित है। 1992 में NSE की स्थापित तथा 1993 में सेबी द्वारा इसे मान्यता प्रदान की गयी तथा 1994 से परिचालन प्रारंभ हुआ। यह भारत का सबसे बड़ा एवं तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है। एन. एस. ई. की इंडेक्स-निफ्टी- 50 का उपयोग भारतीय पूंजी बाजारों के वैरोमीटर के रूप में भारत व दुनिया भर के निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है।
भारत की केंद्र सरकार ने 2018 को ……… का राष्ट्रीय वर्ष घोषित करने का निर्णय लिया है।
मोटे अनाजों
आलू
दालों
फलों
वर्ष 2018 को केंद्र सरकार के मोटे अनाजों का वर्ष घोषित किया था। इसके द्वारा पोषण सुरक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य था
………. एक रंग-बिरंगा ओर मंत्रमुग्ध कर देने वाला मेला है, जो प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के कुछ दिनों बाद मनाया जाता है।
नौचंदी मेला
सिकरी मेला
गंगा मेला
कुंभ मेला
उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के कुछ दिनों बाद नौचंदी मेले का आयोजन किया जाता है। नौचंदी मेला हिन्दू-मुस्लिम एकता प्रतीक है। हजरत बाले मियां की दरगाह एवं नवचण्डी देवी का मंदिर एक दूसरे के निकट ही स्थित है। नौचंदी मेले के नाम से यह एक ट्रेन भी चलती है नौचंदी एक्सप्रेस। यह मेरठ को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन है।
कुंभ मेला इलाहाबाद बाद में संगम पर, हरिद्वार में गंगा नदी, उज्जैन में शिप्रा नदी तथा नासिक में गोदावरी नदी के तट पर लगता है। यह मेला प्रत्येक स्थान पर प्रस्तेक 12 वें तथा 6 वर्ष के अंतराल पर प्रयाग में अर्धकुंभ मेले का आयोजन होता है। यह मेला मकर संक्रांति के दिन प्रारंभ होता है।
गंगा मेला का आयोजन कानपुर में मनाया जाता है। गंगा मेला के साथ देश की आजादी का इतिहास भी जुड़ा है।
चैत्र नवरात्र में सिकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष लगता है। परन्तु 2020 में कोरोना लॉकडाउन के कारण मेला नहीं लग सकता था। इस वर्ष (2021) मेला 13 April से 22 April तक चला था
Report
There was a problem reporting this post.
Block Member?
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Mention this member in posts
Please allow a few minutes for this process to complete.