- हाल ही में, किस संस्थान ने शून्य अपशिष्ट बायोप्लास्टिक विकसित करने के लिए केंद्र स्थापित किया है? IIT मद्रास
- हाल ही में, किस देश ने OECD वैश्विक कर समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की है? अमेरिका
- हाल ही में, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता? जैनिक सिनर
- हाल ही में, महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब किसने जीता? ओडिशा वॉरियर्स
- हाल ही में, कौन सा राज्य समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बना है? उत्तराखंड
- हाल ही में, पहले अंतर्राष्ट्रीय पश्मीना महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया? नेपाल
- हाल ही में, हथकरघा सम्मेलन ‘मंथन‘ का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
- हाल ही में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर कहाँ बनाने की घोषणा की है? गुजरात
- हाल ही में दिवंगत हुए डॉ. के. रामचंद का संबंध किससे है? भारतीय वायु सेना
- हाल ही में ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा? नरेंद्र मोदी
28 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025
1
IIT मद्रास ने शून्य अपशिष्ट बायोप्लास्टिक विकसित करने के लिए केंद्र स्थापित किया है|
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने शून्य अपशिष्ट बायोप्लास्टिक (zero-waste bioplastics) विकसित करने के लिए बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग केंद्र (Centre of Biodegradable Packaging) की स्थापना की|
उद्देश्य: पारंपरिक प्लास्टिक के लिए लागत प्रभावी और स्केलेबल विकल्प (cost-effective and scalable alternative) विकसित करना |
2
अमेरिका ने OECD वैश्विक कर समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की है|
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organization for Economic Cooperation and Development- OECD) वैश्विक कर समझौते (Global Tax Deal) से बाहर निकलने का निर्णय लिया| OECD वैश्विक कर समझौते के तहत कॉर्पोरेट मुनाफे (corporate profits) पर 15 प्रतिशत न्यूनतम कर लगाया गया|
3
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब जैनिक सिनर ने जीता|
विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाडी इटली के जैनिक सिनर (Jannik Sinner, Italy) ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev, Germany) को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) 2025 का पुरुष एकल (Men's Singles title) का खिताब जीता| 23 वर्ष 163 दिन की आयु में सिनर 1992-93 में जिम कूरियर (Jim Courier) के बाद लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गये हैं| वह तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गये हैं|
पुरुष युगल खिताब (Men's Doubles title): फ़िनलैंड के हैरी हेलियोवारा और हेनरी पैटन (Finland's Harri Heliovaara and Henry Patton) ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी (Italy's Simone Bolelli and Andrea Vavassori) को हराकर
मिश्रित युगल खिताब (Mixed Doubles title): ऑस्ट्रेलिया के ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स (Australia's Olivia Gadecki and John Peers) ने किम्बर्ली बिरेल और जॉन-पैट्रिक स्मिथ (Kimberly Birrell and John-Patrick Smith) को हराकर
4
महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब ओडिशा वॉरियर्स ने जीता|
ओडिशा वॉरियर्स (Odisha Warriors) ने सूरमा हॉकी क्लब (Surma Hockey Club) को 2-1 से हराकर पहला महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब (Women's Hockey India League 2024-25 title) जीता|
प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match)- रुतुजा दादासो पिसाल, ओडिशा वॉरियर्स
बेस्ट गोलकीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट (Best Goalkeeper of the Tournament)- सविता पूनिया, सूरमा हॉकी क्लब
अपकमिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Upcoming Player of the Tournament)- सोनम, सूरमा हॉकी क्लब
5
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बना है|
उत्तराखंड 27 जनवरी, 2025 से समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code- UCC) लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना| UCC विवाह, तलाक, उत्तराधिकार आदि से संबंधित व्यक्तिगत कानूनों को मानकीकृत (standardizes) करता है, लैंगिक समानता (gender equality) सुनिश्चित करता है और समावेशिता (inclusivity) को बढ़ावा देता है| समान नागरिक संहिता के लिए 27 मई 2022 को सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति (expert committee) गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट 2 फरवरी 2024 को राज्य सरकार को सौंपी| 4 फरवरी 2024 को विधानसभा के विशेष सत्र में UCC विधेयक पास हुआ, और 11 मार्च 2024 को राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी|
6
पहले अंतर्राष्ट्रीय पश्मीना महोत्सव का आयोजन नेपाल में किया गया|
पहला तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पश्मीना महोत्सव सह प्रदर्शनी (International Pashmina Festival cum Exhibition) 23 जनवरी से 25 जनवरी तक काठमांडू, नेपाल में आयोजित किया गया | इसका आयोजन नेपाल पश्मीना उद्योग संघ (Nepal Pashmina Industries Association) और नेपाली उद्योग परिसंघ (Confederation of Nepalese Industries) ने किया| पश्मीना च्यांगरा या पश्मीना बकरी (Chyangra or Pashmina goat) से प्राप्त प्राकृतिक फाइबर है. नेपाल प्रामाणिक पश्मीना के प्रमुख उत्पादकों में से एक है| नेपाल में, असली पश्मीना को अक्सर सरकार द्वारा प्रमाणित लेबल (government-certified label) के साथ च्यांगरा पश्मीना के रूप में ब्रांड किया जाता है|
7
हथकरघा सम्मेलन 'मंथन' का उद्घाटन नई दिल्ली में किया जाएगा|
28 जनवरी को केंद्रीय कपड़ा मंत्री (Union Minister for Textiles) गिरिराज सिंह नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में "हथकरघा सम्मेलन 'मंथन' (Handloom Conclave-Manthan)" का उद्घाटन करेंगे |
इस सम्मेलन का आयोजन कपड़ा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है |
उद्देश्य: हथकरघा बुनकरों (handloom weavers), निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं (retailers), खरीदारों, डिजाइनरों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना
इस कार्यक्रम में हथकरघा बुनकर ई-पहचान पोर्टल (Handloom Weavers E-Pehchan Portal) और हथकरघा पुरस्कार ऑनलाइन मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया जाएगा |
8
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर गुजरात में बनाने की घोषणा की है|
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर (world’s largest data centre) बनाने जा रही है | अक्टूबर 2024 में Nvidia AI समिट के दौरान घोषणा की गई कि NVIDIA रिलायंस द्वारा बनाए जा रहे एक गीगावाट डेटा सेंटर (one-gigawatt data centre) के लिए ब्लैकवेल AI प्रोसेसर (Blackwell AI processors) की सप्लाई करेगी |
9
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं|
विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर 27 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए हैं | इस दौरान वह अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित होने वाले रायसीना मिडिल ईस्ट (Raisina Middle East) के उद्घाटन सत्र (inaugural session) में मुख्य भाषण भी देंगे|
10
दिवंगत हुए डॉ. के. रामचंद का संबंध भारतीय वायु सेना से है|
विंग कमांडर डॉ. के. रामचंद (सेवानिवृत्त), सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स (Centre for Airborne Systems (CABS)) के संस्थापक निदेशक (founder Director) का निधन हो गया है| उन्होनें AEW&C विमान के स्वदेशी डिजाइन और विकास के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) की टीम का नेतृत्व किया था|