
- हाल ही में वर्ष 2024 के उत्कृष्ट सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
- हाल ही में विश्व टीकाकरण सप्ताह 2024 कब मनाया जा रहा है? 24 से 30 अप्रैल
- हाल ही में चर्चा में रहा, कालेसर वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है? हरियाणा
- हाल ही में प्रबोवो सुबियांतो किस देश के नए राष्ट्रपति बनें हैं? इंडोनेशिया
- हाल ही में सी-डॉट ने 5G नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया है? IIT जोधपुर
- हाल ही में टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने किस बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है? इंडियन बैंक
- हर साल विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है? 25 अप्रैल
- हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई फर्म ‘कम्पेयर द मार्केट एयू’ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट किस देश का है? भारत
- हाल में 9वें आईसीसी पुरुष टी -20 विश्व कप का राजदूत किसे चुना गया है? उसैन बोल्ट
- हाल ही में सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे? यक्षगान