पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया है। श्री कल्कि धाम मंदिर के बारे में कहा जा रहा है कि अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही यह मंदिर भी भव्य होगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कल्कि को विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है। वहीं, कुछ समानताओं की वजह से कल्कि मंदिर को राम मंदिर से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पौराणिक मान्यतानुसार जब कलियुग अपनी चरम सीमा पर होगा, तो भगवान कल्कि अवतरित होकर धरती को पाप मुक्त कर देंगे। इस कारण से श्री कल्कि धाम मंदिर का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। राम मंदिर की भव्यता देखकर भक्त अंदाजा लगा रहे हैं, कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बनने वाले श्री कल्कि धाम मंदिर की भव्यता और सौन्दर्य भी अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही होगा।