Current Affairs Today (21 August 2025)
- हाल ही में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025, जूनियर वर्ग, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक किस जोड़ी ने जीता है? वंशिका चौधरी और जोनाथन गेविन एंटनी
- ओपनAI ने हाल ही में ‘चैटजीपीटी गो‘ कहाँ लॉन्च किया है? भारत
- हाल ही में विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 कब मनाया गया है? 19 अगस्त
- हाल ही में रेलवे पटरियों के बीच भारत का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम किसने स्थापित किया है? बनारस लोकोमोटिव वर्क्स
- हाल ही में केंद्र सरकार ने किस एक्सप्रेसवे को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-9 (NE-9) के रूप में नामित किया है? पटना–पूर्णिया एक्सप्रेसवे
- हाल ही में भारत के किस राज्य में प्राइमरी अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस (PAM) के मामले सामने आए हैं? केरल
- हाल ही में चर्चित “डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान” कहाँ स्थित है? असम
- हाल ही में सद्भावना दिवस 2025 कब मनाया गया? 20 अगस्त
- हाल ही में दिल्ली कैबिनेट ने जन शिकायत प्रणाली को मज़बूत बनाने के लिए किस ऐप को मंजूरी दी है? दिल्ली मित्र
- हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने तेजस हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) मार्क 1ए की खरीद को मंजूरी दी है? 97
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel