केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कार्गो प्रोत्साहन के लिए ‘जलवाहक’ योजना का शुभारंभ किया|
उद्देश्य: राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (गंगा नदी) (National Waterways), राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (ब्रह्मपुत्र नदी) और राष्ट्रीय जलमार्ग 16 (बराक नदी) के माध्यम से लंबी दूरी के कार्गो के परिवहन को प्रोत्साहित करना
इस योजना को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Waterways Authority of India (IWAI)) और भारतीय शिपिंग निगम की अनुषंगी कंपनी (subsidiary company) अंतर्देशीय और तटीय शिपिंग लिमिटेड (Inland & Coastal Shipping Limited (ICSL)) द्वारा संयुक्त रूप से कार्यान्वित किया जाएगा| प्रारंभ में यह योजना 3 वर्षों के लिए मान्य होगी|