
- हाल ही में देश के किस प्रथम प्रधानमंत्री के बाद, नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने वाले प्रधानमंत्री बने हैं? जवाहरलाल नेहरू
- हाल ही में पेरिस में पुरुष सिंगल्स फाइनल में अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब किसने जीता है? कार्लोस अल्काराज
- हाल ही में टेनिस में हेइलब्रॉनर नेकरकप टूर्नामेंट किसने जीता है? सुमित नागल
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस कब मनाया गया? 9 जून
- हाल ही में PNB मेटलाइफ इंडिया के MD और CEO कौन बने हैं? समीर बंसल
- हाल ही में किंग चार्ल्स III के करेंसी नोट किस देश ने जारी किये हैं? ब्रिटेन
- हाल ही में बिसलेरी लिमोनाटा ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है? आदित्य रॉय कपूर
- हाल ही में वानिंदु हसरंगा किस देश के टॉप विकेट टेकर बने हैं? श्रीलंका
- हाल ही में भारत और किस देश ने ‘तृष्णा मिशन’ पर सहयोग करने की घोषणा की है? फ्रांस
- नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट कौन बनीं हैं? अनामिका