राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (15 अक्टूबर, 2023) राष्ट्रपति भवन में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
2000 वर्षों के इतिहास में भारत पर 600 वर्षों तक अन्य लोगों ने शासन किया यदि आप विकास चाहते हैं तो देश को शांति की स्थिति में होना आवश्यक है और शांति की स्थापना शक्ति से होती है इसी कारण प्रक्षेपास्रों को विकसित किया गया है ताकि देश शक्ति संपन्न हो
– अब्दुल कलाम
भारत के छोटे से गांव धनुष्कोडी रामेश्वरम तमिलनाडु में अक्टूबर 1931 में मुस्लिम परिवार में अब्दुल कलाम जी का जन्म हुआ इनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन ना तो बहुत ही पैसे वाले थे और ना ही बहुत ही शिक्षित थे उनके पिताजी का व्यवसाय मछुआरों को नाव किराए पर देना था | अब्दुल कलाम के जीवन पर उनके पिता का बहुत प्रभाव रहा| 5 वर्ष की अवस्था में रामेश्वरम की पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में अब्दुल कलाम जी की शुरुआती पढ़ाई हुई अब्दुल कलाम के जीवन की एक कहानी बहुत प्रसिद्ध है जब वह कक्षा 5 में पढ़ रहे थे तो शिक्षक उन्हें पक्षियों के बारे में पढ़ा रहे थे जब छात्रों को नहीं समझ आया कि पक्षी कैसे उड़ाते हैं तो शिक्षक उन्हें समुद्र के किनारे ले गए और उन्हें पक्षियों के उड़ने के तरीके को समझने लग गए तभी अब्दुल कलाम ने तय किया कि मैं विमान विज्ञान की ओर जाऊंगा| Abdul Kalam ने अपनी | को जारी रखने के लिए अखबार वितरित किए बाद में मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की इसके पश्चात भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया वह 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आए जहां उन्होंने कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज की| परियोजना के निदेशक के रूप में वे सर्वप्रथम भारत के पहले उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी 3 के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं|
1972 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़े अब्दुल कलाम 1980 में उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के निकट स्थापित करने में सक्षम रहे हमारी रॉकेट लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम को सफल बनाने का श्रेय भी इन्हें जाता है अब्दुल कलाम ने सर्वप्रथम गाइडेड मिसाइल को डिजाइन किया अग्नि एवं पृथ्वी जैसे प्रक्षेपास्रों को स्वदेशी तकनीक से बनवाया 1992 से दिसंबर 1999 तक रक्षा मंत्री के विज्ञान सलाहकार तथा सुरक्षा शोध विकास विभाग के सचिव भी रहे 1992 में भारतीय रक्षा मंत्रालय में वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए और इन्हीं की देखरेख में 1998 में पोखरण में अपना दूसरा परमाणु परीक्षण संपन्न किया
18 जुलाई 2000 को कलम 90% बहुमत द्वारा भारत के राष्ट्रपति चुने गए हैं, 25 जुलाई 2007 को अब्दुल कलाम जी का कार्यकाल समाप्त हो गया अब्दुल कलाम जी 25 जुलाई 2002 से लेकर 25 जुलाई 2007 तक प्रथम नागरिक राष्ट्रपति पद पर रहे | अब्दुल कलाम अपने जीवन में बेहद अनुशासन प्रिय थे इनके द्वारा लिखी गई अपनी जीवनी विंग्स आफ फायर युवाओं के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा स्रोत है |
27 जुलाई 2015 की शाम अब्दुल कलाम भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग में ‘रहने योग्य ग्रह’ पर एक व्याख्यान दे रहे थे जब उन्हें जोरदार कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) हुआ और ये बेहोश हो कर गिर पड़े और उनका निधन हो गया |
Responses