NTA UGC NET December 2024 Exam City Information: Click Here for more Details

Nta Ugc Net December 2024 Exam City Information

National Testing Agency (NTA) द्वारा UGC NET 2024 के लिए Exam City Details  जारी कर दी गई है। जो भी Students UGC NET 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आयोग के Official Website पर जाकर अपनी City intimation slip को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा दिए गए Link पर Click करके बड़े ही आसान तरीके से अपने City Details को डाउनलोड कर पाएंगे। बोर्ड द्वारा City intimation slip 24 दिसंबर 2024 को जारी की गई। आपको बता दे कि UGC NET 2024 की परीक्षा 3 जनवरी 2025 से लेकर 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। सभी महत्वपूर्ण सूचना को जानने के लिए Bl0g को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें। 

NTA UGC NET December 2024 Exam City Details :- City Details

आपको बता दे कि NTA द्वारा UGC NET की परीक्षा वर्ष में दो बार करवाई जाती है। UGC NET 2024 की परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित की गई है। यह एक Computer Based Test (CBT) होती है, जिसमें Multiple Choice Question पूछे जाते हैं। जो भी उम्मीदवार City intimation slip को डाउनलोड करना चाहते हैं वह Official Website पर जाकर अपने Application number और Date of birth से PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। NTA द्वारा UGC NET की परीक्षा दो शिफ्टो में पूरी करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी।

NTA UGC NET December 2024 Exam City Details :- How to download

जो भी Student UGC NET  दिसंबर 2024 की City intimation slip को डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें कुछ Steps Follow करने होंगे, जिसके जरिए वह बहुत ही आसान तरीके से अपनी PDF को डाउनलोड कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को NTA की Official Website https://ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
  • Website पर जाने के बाद Student को अपने Username और Password डालकर Login करना होगा। 
  • Login करते ही उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमें UGC NET December 2024 city intimation slip डाउनलोड दिखाई दे रहा होगा। 
  • इस Link पर Click करना है जिससे आपके सामने सारी Details खुलकर सामने आ जाएगी। 
  • Student चाहे तो City intimation slip को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं। 

यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि NTA द्वारा UGC NET 2024 के लिए केवल City intimation slip ही जारी की गई है. परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग द्वारा Admit Card भी जारी कर दिया जाएगा। Admit Card से जुड़ी कोई भी Details जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमारे Website से जुड़े रहे की ताकि सही जानकारी आप तक जल्द पहुँच पायें।

NTA UGC NET December 2024 Exam City Details :- Exam Pattern

बात करें NTA UGC NET 2024 की Exam Pattern की तो इस में दो पेपर होते है। Paper l में Students से Mathematics, Reasoning, Current Affairs आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि Paper ll की परीक्षा उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होती है। Paper l में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। जो कि कुल 100 Marks के होते हैं। वही  Paper 2 की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि कुल 200 Marks के होते हैं। दोनों ही पेपर में MCQ Based Questions होते हैं। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक दिए जाएंगे। यहाँ Students के लिए एक अच्छा प्रावधान है जिसमें गलत उत्तर दिए जाने पर किसी भी प्रकार की Negative Marking नहीं होती है। 

  • Paper l – 100 Marks 
  • Paper ll – 200 Marks (Subject specific) 

NTA UGC NET December 2024 Exam City Details :- Benefits of UGC NET

Students के लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है UGC NET Exam के अंकों से उन्हें क्या-क्या लाभ होने वाले हैं। आज के इस Blog में हम आपको UGC NET परीक्षा से होने वाले सभी प्रकार के Benefits के बारे में बहुत ही विस्तृत तरीके से बताएंगे ताकि परीक्षार्थी इसके बारे में पढ़कर भविष्य में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी कर पायें। तो आईए जानते हैं Benefits of UGC NET –

  • Assistant Professor – जो भी उम्मीदवार UGC NET की परीक्षा को पास कर जाते हैं वह Assistant Professor के लिए योग्य हो जाते हैं जिससे वह किसी भी University or College में Assistant Professor के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
  • PHd – UGC NET की दूसरी सबसे बड़ी लाभ यह है कि उम्मीदवार अपनी आगे की Academic Growth के लिए योग्य हो जाते हैं जैसे कि जो भी उम्मीदवार PHd करना चाहते हैं वह UGC NET के अंकों के आधार पर ही कर पाएंगे। 
  • JRF – इसके जरिए जो भी उम्मीदवार UGC NET की परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें NTA के द्वारा Research करने की प्रक्रिया के दौरान अनुदान राशि दी जाती है। यह एक प्रकार का Scholarship होता है।

Related Articles

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lekhpal ke 7994 Pado Par Bharti Ka Vigyapan Jald. Punjab Mein PCS, DSP Aur ETO Adhikariyo Ki Hogi Bharti. Railway: Level-1 Bharti Ke Liye Educational Qualification Mein De Chhut.