Current Affairs Quiz (21 oct 2023)

Current Affairs

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किसके साथ कश्मीर में विस्टाडोम ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया? With whom did Lieutenant Governor Manoj Sinha launch the Vistadome train services in Kashmir?

  • अश्विनी वैष्णव
  • आर के सिंह
  • अनुराग ठाकुर
  • जितेन्द्र सिंह
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कश्मीर में बहुप्रतीक्षित विस्टाडोम ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया. उपराज्यपाल ने श्रीनगर स्टेशन से बनिहाल के लिए पहली विस्टाडोम कोच ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

ऑपरेशन चक्र-II किस केन्द्रीय एजेन्सी द्वारा चलाया जा रहा है? Operation Chakra-II is being run by which central agency?

  • सीबीआई
  • आईबी
  • डीजीसीए
  • ईडी
केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई ने अपने ऑपरेशन चक्र-II (Operation Chakra-II) के हिस्से के रूप में पांच अलग-अलग मामलों के संबंध में कई राज्यों में 76 स्थानों पर तलाशी ली. इसका उद्देश्य भारत में संगठित साइबर-सक्षम वित्तीय अपराधों पर रोक लगाना है. सीबीआई ने इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और निजी क्षेत्र के दिग्गजों के साथ संयुक्त रूप से संचालित किया.

हाल ही में किसे आपदा प्रबंधन में गोल्डन पीकॉक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? Who has recently been awarded the Golden Peacock Award in Disaster Management?

  • आरईसी लिमिटेड
  • सेल
  • भेल
  • एनटीपीसी
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड को आपदा प्रबंधन में असाधारण प्रदर्शन करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से गोल्डन पीकॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

भारत की पहली रीजनल रैपिड रेल को क्या नाम दिया गया है? What name has been given to India’s first regional rapid rail?

  • नमो भारत
  • इंडियन रैपिड रेल
  • भारत दर्शन
  • वंदे भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही उन्होंने इसकी यात्रा भी की. रैपिडएक्स ट्रेन छह कोच की ट्रेन है, जिसमें एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस ट्रेन में 72 सीट स्टैंडर्ड कोच और 62 सीट प्रीमियम कोच है. दिल्ली-मेरठ कॉरोडिर पर 30 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें से 10 ट्रेनें साहिबाबाद-दुहाई के बीच चलेंगी.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है? Who has become the fastest batsman to score 26,000 runs in international cricket?

  • विराट कोहली
  • रोहित शर्मा
  • स्टीव स्मिथ
  • डेविड वार्नर
भारत से दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. इन्होने इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है. विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 48वां शतक भी जड़ा.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कितने प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया है? How many Pramod Mahajan Rural Skill Development Centers has been launched by Prime Minister Shri Narendra Modi in Maharashtra?

  • 511
  • 711
  • 411
  • 611
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित ये केंद्र ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे।

सीबीएसई ने डेटा-आधारित निर्णय क्षमता बढ़ाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया है? Which software has been used by CBSE to enhance data-based decision making?

  • विद्या समीक्षा सॉफ्टवेयर- सागर से सारांश
  • शिक्षा सागर
  • शिक्षा विकसित
  • शिक्षा अनुभव
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने डेटा-आधारित निर्णय लेने को बढ़ाने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र के हिस्से के रूप में विद्या समीक्षा सॉफ्टवेयर- सागर से सारांश विकसित किया है। इस सॉफ्टवेयर का लक्ष्य निर्णय लेने और शासन में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी का फायदा उठाना है। इस सॉफ्टवेयर में 28 हजार से अधिक सीबीएसई स्कूलों, 13 लाख से अधिक शिक्षकों और लगभग तीन करोड़ छात्रों का डेटा होगा। डेटा का उपयोग सीबीएसई शिक्षा प्रणाली की समग्र निगरानी को बढ़ाने और स्कूलों में शैक्षणिक संवर्धन परियोजनाओं के प्रभावी विश्लेषण के लिए किया जाएगा।

भारत ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी और क्वांटम टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिये किसके साथ समझौता किया? With whom did India sign an agreement to promote artificial intelligence, semiconductor technology and quantum technology?

  • IBM (इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन्स कॉरपोरेशन)
  • सैगसंग (Samsung)
  • एचपी (HP)
  • लेनोवो (Lenovo)
इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन्स कॉरपोरेशन (IBM) ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी और क्वांटम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिये इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से जुड़ी संस्थाओं के साथ तीन समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रायलय ने ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ के रूप में जाने जाने वाले APAAR की शुरुआत किस उद्देश्य के लिए की है? For what purpose has the Union Education Ministry launched APAAR, known as ‘One Nation, One Student ID’?

  • छात्रों की शैक्षणिक यात्राओं को बेहतर ट्रैक करने के लिए
  • शिक्षाक्रियाओं की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए
  • राष्ट्रीय राजमार्गों की जानकारी के लिए
  • बैंक खातों के लिए
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सभी राज्यों को Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) लागू करने की सलाह दी है, जिसे ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ के रूप में भी जाना जाता है। इस कदम का उद्देश्य एक निर्बाध शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और छात्रों की शैक्षणिक यात्राओं और उपलब्धियों की बेहतर ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करना है।

CBI द्वारा चक्र-2 अभियान का उद्देश्य क्या है? What is the objective of Chakra-2 operation by CBI?

  • साइबर से जुड़े संगठित वित्तीय अपराध तंत्र का खात्मा करना
  • चरणवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना
  • ताकतवर राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करना
  • नकली नोटों का पता लगाना
CBI ने चक्र-2 अभियान के अंतर्गत पांच अलग-अलग मामलों में विभिन्‍न राज्‍यों में 76 स्‍थानों पर छापेमारी की। इस अभियान का उद्देश्‍य देश में साइबर से जुड़े संगठित वित्तीय अपराध तंत्र का खात्‍मा करना है। सीबीआई ने यह ऑपरेशन प्राइवेट क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया है।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.