a UP Police Constable Sample OMR Sheet 2024 - Rojgar With Ankit

UP Police Constable Sample OMR Sheet 2024

Up Police Constable Sample Omr Sheet 2024
आयोगUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
पदUP Police Male / Female Constable
कुल पद60244
महत्वपूर्ण तिथियाँअधिसूचना जारी: 23/12/2023
आवेदन प्रारंभ: 27/12/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/01/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 16/01/2024
दस्तावेज़ अपलोड करें/सुधार करने की अंतिम तिथि: 17-20 जनवरी 2024
परीक्षा तिथि: 17-18 फरवरी 2024 (रद्द)
नई परीक्षा तिथि: 23,24,25 और 30-31 अगस्त 2024
परीक्षा शहर उपलब्ध: अनुसूची के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्ध: अनुसूची के अनुसार
आवेदन शुल्क-सामान्य/ओबीसी: 400/-
एससी/एसटी: 400/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई चालान मोड के माध्यम से करें
आयुन्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : पुरुष के लिए 25 वर्ष
अधिकतम आयु : महिला के लिए 28 वर्ष
यूपीपी कांस्टेबल भर्ती 2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।
परीक्षा शहर की जाँच करेंClick Here
नमूना ओएमआर शीट नोटिस डाउनलोड करेंClick Here
परीक्षा अनुसूची सूचना डाउनलोड करेंClick Here
परीक्षा सूचना डाउनलोड करेंClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
अधिसूचना डाउनलोड करेंClick Here
सिलेबस डाउनलोड करेंClick Here
आधिकारिक वेबसाइटUPPRPB Official Website
Join WhatsApp Channelयहाँ क्लिक करें
Join Telegram Channelयहाँ क्लिक करें
RWA बैचClick Here

UPP Constable Vacancy 2024 : Physical Eligibility

CategoryMale Gen/OBC/SCMale STFemale Gen/OBC/SCFemale ST
Height168 CMS160 CMS152 CMS147 CMS
Chest79-84 CMS77-82 CMSNANA
Running4.8 KM in 25 Minute4.8 KM in 25 Minute2.4 Km in 14 Minute2.4 Km in 14 Minute

important Notice-

बच्चों Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) ने बच्चों के लिए OMR Sheet भरने को लेकर बताया हैं की कैसे OMR Sheet को कैसे भरे उन्होंने कुछ इस प्रकार से बताया हैं

जैसे -प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिये जायेगें। इनमें से अभ्यर्थी जिस उत्तर को सही समझते हों चुन लें। प्रत्येक प्रश्न के लिए केवल एक ही उत्तर चुनें तथा तद्नुसार OMR उत्तर पत्र में उत्तर(गोला) भरें।

परीक्षा में ऋणात्मक अंक का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर पर अथवा किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक विकल्प(गोला) भरने पर उस उत्तर को गलत उत्तर माना जायेगा तथा ऐसे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.5 ऋणात्मक अंक प्रदान किये जायेगें।
ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं गोला भरने के लिए केवल काला/नीला बॉल प्वाइंट पेन इस्तेमाल करें।
ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक भरने के लिए उदाहरण के लिए नीचे परीक्षा केन्द्र कोड, अनुक्कमांक, प्रश्न पुस्तिका कमांक को भरने / अंकित करने की विधि दी गयी है। इसी प्रकार से आपको अपने परीक्षा केन्द्र कोड, अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका कमाकं अपने ओ०एम0आर० उत्तर पत्रक में भरना/अंकित करना है।


उदाहरण/Example

Up Police Constable Sample Omr Sheet 2024 1
Up Police Constable Sample Omr Sheet 2024 4

ओ०एम०आर0 उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका श्रंखला कोड(Question Booklet Series Code) भरने की आवश्यकता नहीं है।

गोलों को मिटाने या दोबारा भरने का प्रयत्न न करें। किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर, गलत उत्तर माना जायेगा।

Up Police Constable Sample Omr Sheet 2024 2
Up Police Constable Sample Omr Sheet 2024 5

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Agniveer Bharti Ke Liye Aavedan 27 January Tak, March Mein Hoga Exam. Sipahi Bharti Mein Home Guard Ko Milega Age Relaxation. PSC: Pariksha Ke 10 Din Pahle Jaari Honge Admit Card.